दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में बिक रहे खाने-पीने के सामान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली फूड आइटम तैयार कर बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में करीब 14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक के साथ भारी मात्रा में एक्सपायर्ड चॉकलेट, बेबी फूड और अन्य खाद्य उत्पाद बरामद किए गए हैं. मामले में दिल्ली-एनसीआर से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
फैक्ट्री में चल रहा था तारीख और बारकोड बदलने का खेल
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में संदिग्ध गुणवत्ता वाले फूड आइटम सस्ते दामों पर सप्लाई किए जा रहे हैं. इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. संदिग्ध फैक्ट्री में पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों के सामने हैरान करने वाला नजारा सामने आया. जांच में पाया गया कि एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स की पुरानी तारीख मशीनों की मदद से हटाकर नई एक्सपायरी डेट प्रिंट की जा रही थी. साथ ही फर्जी बारकोड तैयार कर बोतलों और कैनों पर चिपकाए जा रहे थे, ताकि सामान असली दिखे.
मशीन से हो रही थी फर्जी बारकोड की छपाई
छापेमारी के दौरान पुलिस ने वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि मशीन से नए बारकोड प्रिंट किए जा रहे हैं और एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स पर नई तारीख लगाई जा रही है. कोल्ड ड्रिंक के अलावा फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली चॉकलेट, बेबी प्रोडक्ट और अन्य खाद्य सामग्री भी बरामद की गई, जिन्हें थोक बाजार में सप्लाई करने की तैयारी थी.
बच्चों के उत्पाद भी थे निशाने पर
सबसे गंभीर बात यह है कि गिरोह बच्चों से जुड़े उत्पादों को भी नहीं बख्श रहा था. बेबी फूड और चॉकलेट जैसे प्रोडक्ट्स, जिन पर माता-पिता सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, वही इस मिलावट और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे थे. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, एक्सपायर्ड और नकली खाद्य पदार्थों से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, खासकर बच्चों में.
दिल्ली-एनसीआर से बाहर सप्लाई की जांच
दिल्ली पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह नेटवर्क कब से सक्रिय था और दिल्ली-एनसीआर के अलावा किन अन्य राज्यों में नकली फूड आइटम की सप्लाई की जा रही थी. इस कार्रवाई ने एक बार फिर बाजार में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.



