Ranchi/Hazaribag/Dhanbad :
इस वक्त रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर से अपराध की तीन बड़ी घटनाएं सामने आ रही है. पहली घटना राजधानी रांची की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की है. गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन दुकान में लूट हुई है. अपराधियों ने फ्रेश पेटल नाम की दुकान में 1.67 लाख रुपया लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना की सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
पेट्रोल पंप मैनेजर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
दूसरी घटना हजारीबाग की है जहां बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना हजारीबाग जिले के इचाक सिझुआ गांव की है. मृतक की पहचान शंकर कुमार के रूप में हुई है. वह सल्फरनी पेट्रोल पंप का मैनेजर था. मैनेजर चार दिनों के पैसे का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने मैनेजर से पैसा लूटने का प्रयास किया. मैनेजर ने जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने मैनेजर को गोली मार दी.
दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, कई घायल
तीसरी घटना धनबाद की है, जहां झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए. तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर एक पक्ष की सोनी देवी, जूही विश्वकर्मा, अनिल शर्मा और डोमा विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के राजा अंसारी, असलम अंसारी व अन्य युवक अक्सर आने-जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. राजा अंसारी और अफजल अंसारी ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.




