Jamshedpur:
जमशेदपुर के ओलिडीह थाना क्षेत्र में अपराध का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. डिमना चौक के पास देर रात करीब 12 बजे बाइक सवार बदमाशों ने बंटी कुमार नामक युवक पर अंधाधुंध गोलीबारी की. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों की संख्या दो से तीन थी और वे सभी बाइक पर सवार थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ओलिडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक से पूछताछ की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस फायरिंग के पीछे के मकसद और हमलावरों की पहचान को लेकर छानबीन कर रही है.
पिछले चार दिनों में जमशेदपुर में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि डिमना चौक एक व्यस्त इलाका है, इसलिए जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है. फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और छापेमारी जारी है.




