Ranchi:
रांची में कांग्रेस के संविधान बचाओ रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. खरगे ने पहलगाम हमले को बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर बताते हुए कहा कि सरकार ने इसे माना है और वे इसे हल करेंगे. खरगे ने कहा मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा. अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया?
क्यों तैनात नहीं किया अधिक सुरक्षाकर्मी
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि जब इंटेलिजेंस ने आपकी सुरक्षा के लिए कहा कि कि वहां जाना सही नहीं है तो आप ने वह बात आम लोगों की सुरक्षा के लिए वहां के बॉर्डर फोर्स, पुलिस को क्यों नहीं बताई. केंद्र ने आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात क्यों नहीं किए. खरगे ने कहा कि पहलगाम अटैक में भारत के इतने लोग मर गये क्या प्रधानमंत्री उनके मौत की जिम्मेदारी लेंगे.
कांग्रेस को सिर्फ गालियां देते रहते हैं
खरगे ने कहा कि आपका ध्यान उन लोगों की ओर नहीं है जो देश के लिए मरते है, आप कांग्रेस के लोगों को सिर्फ गालियां देते रहते है. हमने पहले ही कह दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाती तो कांग्रेस सरकार का साथ देगी, पाकिस्तान के साथ रिश्ते को लेकर भी कोई बड़ा कदम उठाती है तो हम उसके साथ है. हमारे लिए पहले देश है फिर धर्म और पार्टी.




