Ranchi:
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरा झारखंड शोक में है. उनके निधन पर झारखंड में 3 दिन का राजकीय शोक है. 4 अगस्त से 6 अगस्त तक झारखंड में राजकीय शोक की घोषणा सरकार ने की है, वहीं 4 और 5 तारीख को राज्य के सभी संस्थान, स्कूल बंद हैं. दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए प्राइवेट स्कूल तक बंद है, विधानसभा का मानसून सत्र बीच में ही अनिश्चितकाल के लिया स्थगित कर दिया गया, लेकिन झारखंड सरकार का एक संस्थान सरकार के आदेशों को दरकिनार कर खुला रहा. ये संस्थान है जेएसएससी. मंगलवार को जब राज्य के सभी संस्थान बंद थे तब जेएसएससी का कार्यालय खुला था. यहां क्लास 1 से 5 के सहायक आचार्य अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही थी.
झारखंड सरकार द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद के सम्मान में, राज्य सरकार ने 4 अगस्त से 6 अगस्त तक राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. झारखंड के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया है कि राज्य में दो दिन यानी 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे, लेकिन JSSC ने इस आदेश को नहीं माना.



