Deoghar: झारखंड में बढ़ी हुई सियासी हलचल के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर यहां आ रहे हैं. जेपी नड्डा शुक्रवार शाम देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद रात 9 बजे वे राज्य अतिथिशाला में झारखंड प्रदेश बीजेपी कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे और रात में वहीं विश्राम करेंगे.
बीजेपी दफ्तर का करेंगे उद्घाटन
शनिवार को जेपी नड्डा सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और फिर सुबह 10 बजे देवघर में ही नवनिर्मित जिला बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. कार्यालय के उद्घाटन के बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद जिला बीजेपी कार्यालय में बीजेपी झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. फिर शाम को देवघर एम्स में एम्स के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
बीजेपी की बैठक लेंगे जेपी नड्डा
बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा अपने दौरे में झारखंड में संगठन के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे. जिसमें वे मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव और घाटशिला उपचुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन, पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी और बूथ स्तर की कमजोरियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही वे अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा के चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. नड्डा का देवघर का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वे राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा करके आगे की रणनीति तय करेंगे. झारखंड की सरकार में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेएमएम के साथ सरकार में शामिल गठबंधन के दलों में खींचतान चल रही है.


