Dumka: दुमका जिले में पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में पुलिस प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए दुमका एसपी ने हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें थाना प्रभारी के आचरण को अनुशासनहीन और पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला बताया गया है.
दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय कुमार पांडे ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया कि 27 दिसंबर 2025 की रात वे पत्रकार नितेश कुमार वर्मा के साथ मंत्री संजय यादव की माता के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान हंसडीहा चौक पर चाय-पानी के लिए रुकने पर थाना प्रभारी ताराचंद और उनके निजी चालक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि पत्रकारों ने अपना परिचय देने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की.
पीड़ित पत्रकारों का आरोप है कि इसके बाद उन्हें जबरन थाने ले जाया गया, जहां घंटों तक बैठाकर रखा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने 28 दिसंबर को जरमुंडी एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच कराई. 29 दिसंबर को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हुई और कहा गया कि थाना प्रभारी का व्यवहार पुलिस की गरिमा और मर्यादा के विपरीत है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर दुमका एसपी ने थाना प्रभारी ताराचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दुमका निर्धारित किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश भी दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इसे पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखा जा रहा है.



