Patna:
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के तेवर नरम पड़ गये हैं. 2 दिन पहले तक 15 सीटें नहीं मिलने पर 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की धमकी देने वाले मांझी अब जितनी सीटें मिलेगी उतने में लड़ने को तैयार हैं. शुक्रवार की देर रात असम से लौटे जीतन राम मांझी ने शनिवार को नई दिल्ली रवाना होने से पहले यह बात कही. दिल्ली में बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ एनडीए के घटक दलों की भी आज सीट शेयरिंग पर दिनभर बैठक होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक आज सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लग सकती है.
अध्यक्ष की बात तो माननी पड़ेगी
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग पर फैसला होना है. यहां भी बात हुई है, वहां भी बात होगी. एनडीए के नेता-पार्टनर सब दिल्ली में बैठे हैं. हम भी पीछे से जा रहे हैं. सीटों के मुद्दे पर सवाल किए जाने पर मांझी ने कहा कि अध्यक्ष की बात तो माननी पड़ेगी. हमको अभी कुछ पता नहीं है. हम अनुशासनित पार्टी है. हम को जितनी सीटें मिलेंगी, उस पर लड़ेंगे.
15 सीटों पर अड़े थे मांझी
दो दिन पहले मांझी साफ कहा था कि उन्हें अपने दल के लिए कम से कम 15 सीटें चाहिए ताकि जीतकर सात से आठ विधायक आए और उनके दल को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिल सके. मांझी ने कहा कि था कि अगर उन्हें 15 सीटें नहीं मिलेंगी तो उनकी पार्टी हम एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन फिर अचानक उनके सुर बदल गये हैं.

-pmA8cnL4Sx.jpg)

-XCiEQkYZFk.jpg)
-L4gkC4a3JM.jpg)