Ranchi: झारखंड आंदोलन के महानायक, राज्य निर्माता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती रविवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित उनके पूर्व आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी माता रूपी सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने किया नमन
इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन, सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद जोबा माजी, झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने गुरुजी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने और झारखंड की प्रगति के सपने को साकार करने का संकल्प लिया.
पिता को याद कर भावुक हुए मुख्यमंत्री
श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि झारखंड और उनके परिवार के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन गुरुजी की अनुपस्थिति एक गहरा खालीपन छोड़ गई है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब गुरुजी की जयंती उनके बिना मनाई जा रही है, जो सभी के लिए पीड़ादायक और भावनात्मक क्षण है.
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत
जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संघर्ष, जीवन और उनके आदर्श सदियों तक लोगों को न्याय, स्वाभिमान और अधिकारों के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

