झारखंड शराब घोटाला: मुंबई-गुजरात से 7 आरोपी गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाए जाएंगे रांची
- Posted on October 14, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 84 Views
-7w9blzEsnx.jpg)
Ranchi: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई और गुजरात से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में महेश सीडगे, जगन देसाई, कमल देसाई, शीतल देसाई और बिपिन परमार सहित अन्य शामिल हैं. ये सभी आरोपी विजन और मार्शल नामक कंपनियों से जुड़े हुए अधिकारी बताए जा रहे हैं.
फर्जी बैंक गारंटी से जुड़ा घोटाला
ACB की जांच में सामने आया है कि इन कंपनियों ने शराब आपूर्ति में फर्जी बैंक गारंटी लगाकर करोड़ों रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को पहुंचाया. यह पूरा घोटाला इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के जरिए अंजाम दिया गया था, जिसके बाद मामला सामने आते ही विजन और मार्शल कंपनियां जांच के केंद्र में आ गईं.
पहले भी हो चुकी हैं हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां
ACB इस मामले में पहले ही कई बड़े नामों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें झारखंड के सीनियर IAS अधिकारी विनय चौबे, छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया, IAS अमित प्रकाश और प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के डायरेक्टर विधु गुप्ता शामिल हैं. हालांकि, समय पर चार्जशीट दाखिल न होने के चलते सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा रांची
इन सातों आरोपियों के खिलाफ ACB ने पिछले महीने अदालत से वारंट हासिल किया था. अब गिरफ्तारी के बाद सभी को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा है, जहां उन्हें ACB की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
जांच में और भी बड़े खुलासों की उम्मीद
एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस केस को कांड संख्या 9/2025 के तहत दर्ज किया है. एजेंसी का मानना है कि इन गिरफ्तारियों के बाद घोटाले के और भी गहरे तार सामने आ सकते हैं. जांच अभी जारी है, और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.
Write a Response