झारखंड के बीजेपी विधायक साइबर ठगी का शिकार, फॉर्च्यूनर दिलाने के नाम पर 1.27 लाख की ठगी

  • Posted on July 1, 2025
  • By Bawal News
  • 118 Views
1001577056-RsOsUMdw0S.jpg

Ranchi: पांकी विधानसभा से बीजेपी के विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. ठगों ने मेहता को फॉर्च्यूनर गाड़ी की नीलामी में भाग लेने का झांसा देकर उनसे 1.27 लाख की ठगी कर ली है. इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ठगों ने विधायक को भुगतान राशि की फर्जी रसीद भी दी और फिर मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. 26 जून को विधायक के साथ ठगी हुई है. इस संबंध में विधायक ने रितेश कुमार, अनूप कुमार और आकाश सिन्हा नाम के शख्स के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.


विधायक ने बताया कि वे लोकसभा की प्राक्कलन समिति के अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए मुंबई गए थे. इस कारण उन्होंने 1.27 लाख की राशि अपने निजी सहायक सरोज कुमार चटर्जी से भुगतान कराया. राशि भुगतान करने के बाद उन्हें एक रसीद भेजी गई, जो फर्जी थी. इसके बाद से दोनों आरोपियों का मोबाइल नंबर बंद है. इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.


विधायक ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि गुरुवार की सुबह नौ बजे उनके मोबाइल पर रितेश कुमार नामक व्यक्ति ने फोन किया. उसने खुद को GST कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा में जीएसटी कस्टम विभाग द्वारा कई गाड़ियां जब्त की गई हैं, जिसकी नीलामी की जा रही है. रितेश ने उनके व्हाट्सऐप नंबर पर गाड़ियों की तस्वीर भी भेजी. बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत 12.70 लाख रुपए है. नीलामी में भाग लेने के लिए उन्हें गाड़ी की कुल कीमत का 10 प्रतिशत भुगतान करना होगा. आरोपी ने उन्हें अनूप नाम के व्यक्ति का नंबर दिया, कहा कि राशि उसी के नंबर पर भुगतान कर दें. अनूप से संपर्क करने पर उसने आकाश सिन्हा का उन्हें खाता संख्या दिया और कहा कि राशि इसी खाते में जमा करा दें.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response