बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ही सत्तारूढ़ JDU के दो जनप्रतिनिधियों को रंगदारी की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. सीवान से JDU सांसद विजय लक्ष्मी देवी और बड़हरिया से JDU विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रकम नहीं देने पर दोनों को हत्या की धमकी भी दी गई है.
धमकी मिलने के बाद सांसद प्रतिनिधि और विधायक ने अपने-अपने क्षेत्रों के थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, कॉल करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. प्रारंभिक जांच में यह घटना असामाजिक तत्वों की करतूत मानी जा रही है.
गौरतलब है कि नई एनडीए सरकार अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है. गृह विभाग की कमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास है और वे लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल के नेताओं को धमकी मिलना सरकार के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.
जैसे ही यह मामला सामने आया, जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबरों की तकनीकी ट्रैकिंग शुरू कर दी गई है. साइबर सेल और सर्विलांस टीम को भी जांच में लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही लोकेशन और कॉलर की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.



