बिहार के बेगूसराय में देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीलेश कुमार को बेरहमी से गोलियों से भून दिया गया. वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गांव में नीलेश कुमार अपने मवेशी के बथान (cattle shed) में सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने नीलेश कुमार को खून से लथपथ पाया. हालांकि, उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई और उन्होंने दम तोड़ दिया. इस वारदात के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस जांच और एक संदिग्ध हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पुरानी रंजिश और राजनीतिक दुश्मनी सहित सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है.
ग्रामीणों में डर और गुस्सा
नीलेश कुमार की हत्या से जगदर गांव के लोग सदमे में हैं. अपराधियों के खुलेआम वारदात को अंजाम देने और फरार होने से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.



