जगदीश साहू को बना दिया नगदीश साहू, यह चल क्या रहा है कांग्रेस में?

1001580737-3OiGCOa8Vz.jpg

Ranchi: झारखंड के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक नेम प्लेट चर्चा का विषय बना हुआ है. यह नेम प्लेट है जगदीश साहू के नाम का, जिसे कुछ उचक्के टाइप के कांग्रेसी नेताओं ने नगदीश साहू बना दिया है. जगदीश साहू कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं. पांच दशक से कांग्रेस के नेता हैं. हर रोज कांग्रेस मुख्यालय आते हैं. इस बार केशव महतो कमलेश की टीम में उन्हें प्रवक्ता का पद मिला है, लेकिन प्रेस में बहुत कम ही बयान देने का मौका मिल पाता है. ऐसे में उन्होंने दूसरे प्रवक्ताओं के साथ अपना भी नेम प्लेट बनवाकर प्रवक्ता कक्ष के बाहर लगाया, लेकिन किसी ने उनके नेम प्लेट को उखाड़ कर फेंक दिया. जगदीश साहू ने दोबारा नेम प्लेट लगवाया तो किसी ने उसे जगदीश से नगदीश कर दिया.

पहली बार बोर्ड लगाया तो उखाड़ कर फेंक दिया 

पहली बार जब जगदीश साहू का नाम प्लेट किसी ने उखाड़ कर फेंक दिया तो उन्होंने रिएक्ट नहीं किया, जिसने भी पूछा उसे मजाक से कह दिया कि शायद हवा में बोर्ड उड़ कर कहीं चला गया. उन्होंने नेमप्लेट को फिर से ठीक से ठोक-पीट कर लगाया. लेकिन कुछ कांग्रेसियों को उनका नेम प्लेट प्रदेश कार्यालय में लगा पसंद नहीं आ रहा था, इसलिए उन्होंने इस बार पेंट लाकर जगदीश को नगदीश बना दिया

जगदीश साहू ने की प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत 

वहीं इस मामले पर जगदीश साहू का कहना है कि वह पुराने कार्यकर्ता हैं. जो भी उनके साथ इस तरह की हरकत कर रहा है वह बिल्कुल गलत है. जिस दिन पता चलेगा उसे जरूर सबक सिखाएंगे. जगदीश साहू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से पूरे मामले की शिकायत की है. साथ ही उन्होंने फिर से नया बोर्ड बनवा लिया है.

बाहर से कांग्रेस में आए नेताओं की करतूत : आभा सिन्हा

कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा की यह बिल्कुल गलत है. जगदीश साहू कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कांग्रेस का कल्चर नहीं है. कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता ऐसा नहीं करेगा. दूसरी पार्टियों से जो लोग नए-नए कांग्रेस में आए हैं यह काम उन्हीं का होगा.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response