Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की गई है. रिजल्ट के साथ ही पास-प्रतिशत और टॉपर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. राजमहल के जेके हाई स्कूल के देव तिवारी ने 481 नंबरों के साथ परीक्षा में स्टेट टॉप किया है, वहीं दूसरे स्थान पर 470 अंक के साथ प्रेरणा कुमारी हैं. तीसरे स्थान पर सूरज कुमार दास और कुमारी ऋतम्वरा ने 466 अंकों के साथ संयुक्त रूप से आए हैं. छात्र डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर रोल नंबर डालकर तुरंत अपने मार्क्स जान सकते हैं.
227222 छात्रों ने दी थी परीक्षा
2025 झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के लिए कुल 228959 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 227222 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 217273 छात्रों को सफलता मिली है. 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
12वीं आर्ट्स के 10 टॉपर्स
रैंक 1- देव तिवारी 481 अंक
रैंक 2- प्रेरणा कुमारी 470 अंक
रैंक 3- सूरज कुमार दास और कुमारी ऋतम्वारा 466 अंक
रैंक 4- श्रेया आनंद 464 अंक
रैंक 5- अनन्य पाल, शिवानी कुमारी और उषा रानी 463 अंक
रैंक 6- तनु प्रिया शाही 461 अंक
रैंक 7- स्वीटी बरनवाल, आयुषी कुमारी, तन्नु कुमारी, लीपा गराई, शान प्रताप सिंह और आलोक कुमार दास 460 अंक
रैंक 8- अभिया शर्मा और मीनू पॉल 459 अंक
रैंक 9- रईस शेख 458 अंक
रैंक 10 – तृषा प्रमाणिक 457 अंक
12वीं आर्ट्स का रिजल्ट कैसे देखें
• jacresults.com वेबसाइट पर जाएं.
• होमपेज पर “JAC 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
• नया पेज ओपन होगा और फिर आपको रोल नंबर और रोल कोड सेव करना होगा.
• सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें.
• आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या PDF में सेव कर सकते हैं.
SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1: अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं.
• स्टेप 2: नया मैसेज टाइप करें:
• JHA12 <स्पेस> रोल नंबर
• स्टेप 3: यह मैसेज 56263 नंबर पर भेजें.
• स्टेप 4: कुछ ही सेकेंड में आपके नंबर पर पूरा रिजल्ट आ जाएगा.





