Ranchi:
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10th का Result जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और बोर्ड के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया. छात्र, आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रोल नंबर और रोल कोड से भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इस बार भी परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. दसवीं की परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 944 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 3 लाख 95 हजार स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. 91.71 प्रतिशत परीक्षाफल आया है. इस बार दसवीं के रिजल्ट में संथाल परगना प्रमंडल अव्वल रहा है, जबकि पिछले साल संथाल निचले पायदान पर था.
हजारीबाग की गीतांजलि स्टेट टॉपर
दसवीं में गीतांजलि ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. वह इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा है. पिछले साल JAC कक्षा 10 की परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान इसी विद्यालय की लड़कियों ने प्राप्त किए थे.
रैंक 1-
गीतांजलि, 493 अंक, 98.60 फीसदी
रैंक 2-
ऋतु कुमारी, 491 अंक, 98.20 फीसदी
रैंक 3-
अमृता गुप्ता, 491 अंक, 98.20 फीसदी
रैंक 4-
पूजा कुमारी, 491 अंक, 98.20 फीसदी
शिक्षा को आगे बढ़ाने पर सरकार का फोकस : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट जारी करने के बाद कहा कि शिक्षा को आगे कैसे बढ़ाएं इसपर राज्य सरकार का फोकस है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जो सपना है हम उसपर काम कर रहे हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. झारखंड के छात्र-छात्राओं में हुनर की कोई कमी नहीं है. सरकारी स्कूलों के बच्चे 95 फीसदी अंक लाने का काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद झारखंड के छात्रों को अच्छी जगह पहुंचाना है. मंत्री ने कहा कि झारखंड के गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजा जा रहा है. 25 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ. अगर पहले ये होता तो हजारों बच्चे विदेश में पढ़कर झारखंड का नाम रोशन करते. उन्होंने नेतरहाट विद्यालय के लिए एक कमेटी के गठन की भी बात कही. उन्होंने बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी.
SMS से Result ऐसे चेक करें
Step 1: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
Step 2: टाइप करें: JHA10<स्पेस>रोल नंबर.
Step 3: भेजें इस मैसेज को 5676750 पर.
Step 4: मोबाइल पर आपका रिजल्ट मैसेज के रूप में आ जाएगा.
डिजिलाॅकर पर Result ऐसे देखें
www.digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
पहले से अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करें.
लॉगिन करने के बाद ‘Issued Documents’ में जाएं.
‘Jharkhand Academic Council’ का चयन करें.
अब मांगी गई जानकारी रोल नंबर और पासिंग ईयर भरें.
डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी.
खबर अपडेट हो रही है...




