Dhaka: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के मैच अब बांग्लादेश में टेलीविजन पर प्रसारित नहीं किए जाएंगे. बांग्लादेश सरकार ने अपने स्टार क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल टीम से हटाए जाने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए यह कदम उठाया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में सभी स्थानीय टीवी चैनलों को पत्र जारी कर आईपीएल और उससे जुड़े कार्यक्रमों के टेलीकास्ट पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है.
मंत्रालय द्वारा यह आदेश सोमवार (5 जनवरी) को जारी किया गया. बांग्लादेशी अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हटाने के फैसले का संज्ञान लिया गया है. पत्र में दावा किया गया है कि इस फैसले के पीछे कोई स्पष्ट और ठोस कारण नहीं बताया गया, जिससे बांग्लादेशी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बाद भारत में रहमान को आईपीएल टीम में शामिल किए जाने का विरोध शुरू हो गया था. विरोध के उग्र होने के बाद बीसीसीआई ने केकेआर को रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया.
बांग्लादेश सरकार ने इसे अपने खिलाड़ी के साथ अन्याय करार देते हुए आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है. इस निर्णय के बाद बांग्लादेश में क्रिकेट प्रशंसकों को आगामी आईपीएल सीजन के मैच टीवी पर देखने से वंचित रहना पड़ेगा.


