उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर शिलापनी इलाके में रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 12 से अधिक यात्री सवार थे. कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह इलाका काफी खतरनाक माना जाता है. फिलहाल मृतकों और घायलों की आधिकारिक सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.



