आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. चित्तूर-मरडुमल्ली घाट रोड पर एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बस में कुल 37 लोग सवार थे.
सूत्रों के अनुसार, यह बस तेलंगाना के भद्राचलम से अन्नावरम की ओर जा रही थी. चित्तूर-मरडुमल्ली गिरी मार्ग पर एक मोड़ के दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद बस गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
ASR जिले के कलेक्टर दिनेश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि अब तक 9-10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया शोक, किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बस दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से मैं व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.” प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.



