“युवाओं को झांसा देने की धूर्तता में हेमंत सोरेन पारंगत हो गये हैं”, सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन रद्द होने बोले बाबूलाल
- Posted on July 7, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 219 Views
-ZI6ztRpDfs.jpg)
Ranchi : झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का पहले से प्रकशित विज्ञापन रद्द कर राज्य सरकार अधियाचना वापस लेगी, इस विज्ञापन के तहत कुल 4919 पदों की बहाली होनी है. सरकार के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर हमला बोला है. बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट् कर कहा “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिपाही भर्ती विज्ञापन को डेढ़ साल बाद अचानक से रद्द कर दिया है. नियमित स्तर पर लगभग 3800 पदों पर बहाली के लिए जनवरी 2024 में आवेदन मांगे गए थे. युवा जीतोड़ मेहनत कर सरकारी नौकरी का सपना देख रहे थे, लेकिन अब विज्ञापन रद्द होने के कारण उनकी उम्मीद चकनाचूर हो गई. युवाओं को झांसा देने की धूर्तता में हेमंत सोरेन पारंगत हो गए हैं. कभी फर्ज़ी परीक्षा कैलेंडर, कभी पेपर लीक, तो कभी फर्जी विज्ञापन. इसी फेर में हेमंत सोरेन ने युवाओं को पिछले करीब 6 साल से उलझाए रखा है.”
4919 पदों पर होनी है उत्पाद सिपाहियों की बहाली
मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रकाशित विज्ञापन रद्द कर अधियाचना वापस लेने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अनुमोदन मिल गया हैं. अब इस प्रस्ताव पर कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी. स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन हाल ही में लागू संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 के तहत नए सिरे से विज्ञापन निकला जायेगा. सिपाही भर्ती में कुल 4919 रिक्त पदों में 3799 पद नियमित स्तर पर एवं 1120 पद बैकलॉग स्तर पर नियुक्ति होनी हैं. नियुक्ति के लिए ऑनलाइन 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक लिया गया था. इसमें लाखों अभ्यार्थी आवेदन भरा था.
अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रस्ताव
अब नई नियमावली से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए 12 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने पुलिस, कक्षपाल, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी थी. विज्ञापन रद्द से अभ्यार्थिओं को अधिकतम आयुसीमा में छूट देने का प्रस्ताव भी हैं , बताया जा रहा हैं की अधिकतम आयुसीमा को झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में तय सीमा 1 अगस्त 2019 ही रखा जायेगा. एवं न्यूनतम आयुसीमा 1 अगस्त 2023 होगी.अधियाचना वापस लेने के साथ सरकार ने फैसला लिया हैं की भविष्य में संयुक्त भर्ती परीक्षा नियमावली के तहत नए आवेदन भर्ती प्रक्रिया में पूर्व के अभियार्थिओं को आवेदन शुल्क से छूट दी जाएगी. जो अभ्यार्थी पूर्व में जारी विज्ञापन झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को भरा था उन्हें आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
Write a Response