शहीद जवान सुनील कुमार मंडल को राज्यपाल-सीएम ने दी श्रद्धांजलि, CRPF जवान कल सारंडा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में हुए थे शहीद
- Posted on March 23, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 525 Views

Ranchi: चाईबासा के सारंडा जंगल में नक्सलियों के IED विस्फोट में शहीद जवान सुनील कुमार मंडल को रांची के CRPF बटालियन मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धुर्वा सेक्टर-2 स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. उन्होंने शहीद जवान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
गौरतलब है कि कल पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में नक्सलियों की आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ-193 बटालियन के एसआइ जीडी सुनील कुमार मंडल और एचडी जीडी पार्थ प्रीतम डे घायल हो गये थे. शनिवार की दोपहर ढाई बजे सर्च अभियान के दौरान छोटानागरा थाना के वनग्राम मारंगपोंगा के पास नक्सलियों ने IED विस्फोट किया था. घटना के बाद वहां से घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल लगाया गया. जहां इलाज के दौरान एसआइ जीडी सुनील कुमार मंडल शहीद हो गये. जबकि हवलदार जीडी पार्थ प्रीतम डे का इलाज चल रहा है.
Write a Response