गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की टूटी दोस्ती, झारखंड में पाकिस्तान से आ रहे थे हथियार – मयंक सिंह के बड़े खुलासे
- Posted on September 6, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 22 Views
-Y1yKOqvXtP.jpg)
Jharkhand: अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर लाए गए कुख्यात अपराधी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह ने एटीएस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मयंक ने लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल, और कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है. पूछताछ में मयंक ने बताया कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की दोस्ती अब टूट चुकी है, और गोल्डी अब अमेरिका में रहकर अलग गिरोह चला रहा है, जबकि अनमोल अमेरिका की जेल में बंद है.
विदेशों से हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश
मयंक ने खुलासा किया कि भारत में अपराधियों को हथियारों की सप्लाई के लिए एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क काम कर रहा है. पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी पंजाब के तरणतारण, अमृतसर और फिरोजपुर जैसे इलाकों में ड्रोन के जरिए की जाती है. इस नेटवर्क में शाहबाज भट्टी समेत कई पाकिस्तानी तस्कर शामिल हैं, जो विदेशी हथियार भारतीय गैंगस्टरों को पहुंचाते हैं.
हवाला नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय लिंक
मयंक के अनुसार, हथियारों की डिलिवरी के बाद पंजाब के गैंग्स की मदद से देश के अलग-अलग हिस्सों के अपराधी इन्हें हासिल करते हैं. इन सौदों के लिए पैसा हवाला के जरिए यूरोप में बैठे करीब आधा दर्जन लोगों से होकर मलेशिया के क्वालालंपुर स्थित 'पाक पंजाब रेस्तरां' तक पहुंचता है. इसके बाद ये पैसा पाकिस्तानी आर्म्स डीलरों तक जाता है.
झारखंड कनेक्शन
मयंक ने बताया कि अमन साहू ने उसी के जरिए लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा से संपर्क साधा था. रोहित भी अजरबैजान से अपना गैंग चला रहा है. मयंक खुद हवाला के जरिए फंडिंग और हथियार खरीद की जिम्मेदारी संभालता था.
झारखंड पुलिस का एक्शन
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुष्टि की है कि राज्य में अमन साहू द्वारा पाकिस्तानी हथियारों के इस्तेमाल की बात सामने आई है. मयंक ने पूछताछ में कई और गैंग सदस्यों के नाम बताए हैं. अब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए एटीएस ने संबंधित राज्यों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है.
Write a Response