घाटशिला उपचुनाव: मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो के खिलाफ FIR दर्ज
- Posted on November 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 20 Views
Ghatshila: घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करने के मामले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों पर FIR दर्ज कराई है. मामला घाटशिला थाना क्षेत्र का है. सूत्रों के अनुसार, मतदान के दौरान दो लोगों ने मतदान कक्ष के अंदर EVM पर वोट डालते समय ली गई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा कर दी थीं. जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, फ्लाइंग स्क्वायड टीम हरकत में आई और जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.
बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, वे भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और भाजपा कार्यकर्ता मनी मोहंती हैं. दोनों ने अपने-अपने फेसबुक अकाउंट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में EVM बटन दबाते हुए फोटो पोस्ट की थी. विमल किशोर बैठा ने अपनी पोस्ट में लिखा था - “घाटशिला की जनता ने शुरुआत कर दी है, इस बार कमल खिलेगा.” वहीं, मनी मोहंती ने अपनी पोस्ट में “पहले मतदान, फिर जलपान” का नारा लिखते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की थी.
बता दें कि मतदान कक्ष के भीतर किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है, ताकि मतदान की गोपनीयता सुरक्षित रहे. प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के तुरंत बाद दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए गए.
विमल किशोर बैठा ने इसे गलत बताते हुए कहा की
दोस्तों, ध्यान दें सोशल मीडिया पर एक फ़रज़ी तस्वीर/वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हमारी किरदार और इरादों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. यह सामग्री AI-जनित और भ्रामक है. हमने उस पोस्ट करने वाले और प्लेटफॉर्म दोनों को रिपोर्ट कर दिया है. यदि आपने यह सामग्री देखी है तो कृपया शेयर न करें और स्रोत की पुष्टिकरण के बिना किसी भी तरह की अफ़वाह ना फैलाएं. आवश्यक होने पर हम कानूनी कदम उठाएँगे.
Write a Response