अररिया में पोलिंग बूथ पर कांग्रेस - BJP समर्थकों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

The verdict in Malegaon blast case came after 17 years, all 7 accused including Sadhvi Pragya Thakur were acquitted, BJP said Congress should answer saffron terrorism (14)-GOcladKpKg.jpg

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान अररिया के फारबिसगंज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस और BJP समर्थक आमने-सामने आ गए. घटना फारबिसगंज कॉलेज स्थित बूथ संख्या 198 की है, जहां BJP प्रत्याशी विद्यासागर केसरी और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास के बीच बहस हो गई.

बताया जा रहा है कि विवाद कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी पर लगे पार्टी के लोगो वाले स्टिकर को लेकर शुरू हुआ. BJP प्रत्याशी ने इसका विरोध किया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP प्रत्याशी की गाड़ी को सीज करने की मांग कर दी. बात बढ़ने पर दोनों दलों के समर्थक भिड़ गए. इस दौरान मारपीट और नारेबाजी भी हुई.

स्थिति बिगड़ने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हालात सामान्य हुए. SDO रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि वर्तमान में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ईवीएम खराबी से कई जगह वोटिंग में देरी
दूसरे चरण के मतदान में कई जगह ईवीएम खराब होने से वोटिंग प्रभावित हुई. जमुई के चकाई विधानसभा के बूथ संख्या 145 पर मशीन में तकनीकी खराबी के कारण चार घंटे की देरी से यानी सुबह 11 बजे मतदान शुरू हो पाया. वहीं, बांका के कटोरिया में बूथ संख्या 76 पर डेढ़ घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई. किशनगंज के बूथ संख्या 299 और औरंगाबाद के ओबरा क्षेत्र में भी इसी तरह की तकनीकी दिक्कतें सामने आईं.

जहानाबाद और रक्सौल में सख्त निगरानी
जहानाबाद के मतदान केंद्र संख्या 220 पर भी दो गुटों में झड़प हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. रक्सौल में नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके.

राज्य भर में कड़ी सुरक्षा, शाम तक जारी रहेगा मतदान
बिहार के 45,399 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है, जिनमें से 4,109 को संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील बूथों पर मतदान शाम 4 से 5 बजे तक और अन्य केंद्रों पर शाम 6 बजे तक होगा. इस अंतिम चरण में 12 मंत्रियों समेत 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत 3.70 करोड़ मतदाता तय करेंगे. परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response