घाटशिला उपचुनाव: दोपहर 1 बजे तक 54.08% वोटिंग, गालूडीह में JMM-BJP समर्थकों में झड़प की खबर
- Posted on November 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 98 Views
Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 54.08 फीसदी मतदान हुआ है. वोटर्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की कतार लगी हुई है. युवा, महिला और बुजुर्ग वोटर्स भी घाटशिला की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए घरों से निकले और पोलिंग बूथों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान गालूडीह में बीजेपी और जेएमएम समर्थकों में झड़प की खबर आ रही है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी. पहले घंटे में 17.33% मतदान हुआ. जबकि 11 बजे तक यह आंकड़ा 34.2 प्रतिशत पर पहुंच गया.
300 मतदान केंद्रों में वोटिंग
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 300 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता 14 नवंबर को होगा.
13 प्रत्याशियों की किस्मत हो रही EVM में कैद
घाटशिला में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन सहित 13 प्रत्याशियों की किस्मत आज यहां की जनता ईवीएम में कैद कर रही है. उपचुनाव में बीजेपी-जेएमएम के सामने पुरानी चुनौतियां नए रूप में खड़ी हैं. सोमेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने पिता की तरह ही शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 55% से अधिक के वोट शेयर को बनाए रखने की है. वहीं बाबूलाल सोरेन के लिए यह चुनाव करो या मरो जैसा है. उन्हें पिछली हार के अंतर को पाटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अपने वोट प्रतिशत को और बढ़ाना होगा, साथ ही शहरी वोट बैंक में भी बड़ी सेंध लगानी होगी. बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती JMM के पारंपरिक आदिवासी वोट बैंक में अपनी पैठ बनाना है.
Write a Response