बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : दूसरे चरण का मतदान जारी, 1 बजे तक 47.62% वोटिंग
- Posted on November 11, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 127 Views
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर कुल 1302 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
राज्य भर में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें करीब 1.95 करोड़ पुरुष मतदाता और 1.75 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें सबसे अधिक गया में 15.97% और सबसे कम मधुबनी में 13.25% मतदान हुआ. वहीं, 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 31.38% और 1 बजे तक 47.62% तक पहुंच गया.
इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की साख दांव पर है. इसी बीच, काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह, जो भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी हैं, ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें जबरदस्त समर्थन दे रही है.
रोहतास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, “लोगों से जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे साफ है कि काराकाट की जनता ने मुझे पहले ही विजेता घोषित कर दिया है.” उन्होंने 14 नवंबर को आने वाले नतीजों में अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया.
ज्योति सिंह ने यह भी कहा कि यदि वह प्रचार के दौरान किसी मतदाता तक नहीं पहुंच पाईं, तो इसके लिए माफी चाहती हैं और लोगों से अपील करती हैं कि उन्हें एक मौका दें. उन्होंने बताया कि जहां-जहां गईं, वहां जनता से अद्भुत प्यार और समर्थन मिला.
कुल मिलाकर, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
Write a Response