बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक से मची अफरा-तफरी... सभी कर्मचारी सुरक्षित
- Posted on September 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 426 Views
Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक करने के बाद अफरा-तफरी मच गई. सुबह करीब 11 बजे सीआरएम-3 में गैस का रिसाव शुरु हो गया. इससे गैस की तेज गंध पूरे सीआरएम में फैल गई. इसके बाद कर्मचारी वहां से सुरक्षित बाहर निकल गए. फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम भी फौरन मौके पर पहुंची और गैस रिसाव को रोक दिया गया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कि सीआरएम-3 के एआरपी-3 में ड्रेन पोर्ट की पाइप में होल होने के कारण गैस रिसाव हुआ. अधिकारियों ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है.
फिलहाल पूरे एरिया को सील कर दिया गया है और गैस के असर को खत्म करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. बीएसएल अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11 बजे सीआरएम 03 के एसिड रेजनरेशन प्लांट-3 के ड्रेन पोर्ट के पाइप लाइन से मामूली रूप से गैस रिसाव की सूचना मिली थी. इसके बाद फौरन इएमडी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ड्रेन पोर्ट के वाल्व को बंद कर दिया गया. इएमडी और सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया है.
Write a Response