Dhanbad: कोयलांचल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंस खान न केवल अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है, बल्कि वासेपुर के पुराने डॉन फहीम खान के परिवार को खत्म करने की खुली धमकी भी देता दिख रहा है.
वायरल वीडियो में प्रिंस खान अपने कई गुर्गों के साथ दिखाई देता है, जो आधुनिक हथियारों से लैस हैं. वीडियो में उसका लहजा बेहद आक्रामक है. जिसमे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कानून के हाथ इतने लंबे नहीं हैं कि वह उस तक पहुंच सके. इस बयान के जरिए उसने सीधे तौर पर झारखंड पुलिस और जांच एजेंसियों को चुनौती दी है.
नरसंहार की चेतावनी
वीडियो में प्रिंस खान यह भी कहता है कि अगर कानून उसे पकड़ने की कोशिश करेगा तो वह खुद को गोली मार लेगा. इसके साथ ही उसने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी फहीम खान के परिवार को निशाना बनाते हुए ‘नरसंहार’ की धमकी दी है. हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि वासेपुर इलाके में वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चल रही है. प्रिंस खान लगातार फहीम खान के गुट को चुनौती देता रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव बना रहता है.
प्रिंस खान के नेटवर्क पर पुलिस की कार्रवाई
फरार कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के संगठित आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए धनबाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में पुलिस ने वासेपुर के पांडरपाला, शमशेर नगर, रहमतगंज, आरामोड़, नबीनगर, कबड्डीपट्टी, नया बाजार और निषाद नगर समेत करीब 30 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान जमीन कारोबार, फंडिंग चैनल और हथियार सप्लाई से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. इसके कुछ दिन बाद 12 जनवरी को वासेपुर–भूली क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी, करीमगंज, माहरुफगंज, पांडरपाला और अमन सोसाइटी सहित कुल 12 संदिग्ध ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस का कहना है कि प्रिंस खान और उसके नेटवर्क पर शिकंजा और कसा जाएगा तथा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

