रांची में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) कार्यालय के बाहर फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने से नाराज़ अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले अभ्यर्थी पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं और आयोग के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
अभ्यर्थियों का कहना है कि एफएसओ भर्ती परीक्षा हुए लगभग 16 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा ओएमआर आधारित थी, जिसके बावजूद मूल्यांकन और परिणाम में हो रही अत्यधिक देरी समझ से परे है. इस लंबे इंतजार के कारण कई अभ्यर्थियों को मानसिक तनाव के साथ-साथ आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. कई उम्मीदवार आगे की तैयारी और रोजगार से जुड़ी योजनाएं नहीं बना पा रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि उन्होंने कई बार झारखंड लोक सेवा आयोग के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला. ठोस कार्रवाई या परिणाम जारी करने को लेकर कोई स्पष्ट समय-सीमा नहीं बताई गई.
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन से जुड़े छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि आयोग की उदासीनता से अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने मांग की कि JPSC तत्काल एफएसओ परीक्षा का परिणाम जारी करे, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक मिल सके.
अभ्यर्थियों ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भी हस्तक्षेप की अपील की है. उनका कहना है कि यदि जल्द ही परिणाम घोषित नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा. छात्रों ने चेतावनी दी है कि वे अपनी मांगों के पूरा होने तक अनशन और विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.



