खूंटी से पूर्व सांसद, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर रंगदारी मांगने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. 80 वर्षीय आदिवासी नेता को इस तरह की धमकी पहली बार मिली है. कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह के अनुसार, मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के मोबाइल नंबर 9431108685 पर लगातार कॉल किए जा रहे हैं. कॉल करने वाला व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए पैसों की मांग कर रहा है और धमकी भी दे रहा है.
डॉ. निर्मल सिंह ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया है. उन्होंने बताया कि कड़िया मुंडा वर्तमान में अस्वस्थ हैं और इस तरह के धमकी भरे कॉल से वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि डॉ. सिंह की शिकायत के आधार पर रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और रंगदारी मांगने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि कड़िया मुंडा लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वे झारखंड की राजनीति के एक प्रमुख आदिवासी नेता माने जाते हैं. पुलिस इस साइबर अपराध को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है.

