Ranchi:
झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार सुबह एक गंभीर हादसा हो गया. धुर्वा स्थित मुख्यालय के डाटा सेंटर में अचानक आग लग गई. यह आग डाटा सेंटर के ठीक ऊपर बने डेवलपमेंट रूम से शुरू हुई, जिससे वहां रखे वायरिंग केबल, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पा लिया. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
भारी नुकसान की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग में करीब 40 कंप्यूटर और 10 एसी पूरी तरह जल गए हैं. इसके अलावा, कई अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसका आकलन अभी किया जा रहा है. आग की चपेट में आकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट हो गए हैं, जिससे प्रशासनिक कामकाज पर असर पड़ सकता है.
दोहराई गई पुरानी गलती?
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग लगी हो. इससे पहले भी मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आग लग गई थी, जिसमें कई दस्तावेज, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गए थे. इसके बाद भी दूसरी मंजिल स्थित सेक्शन ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी. हालांकि उस समय आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था.
अब क्या आगे?
पुलिस विभाग ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. यह देखा जा रहा है कि बार-बार हो रही आग की घटनाओं के पीछे लापरवाही तो नहीं है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की नियमित जांच में लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है.




