रिम्स में चाय पीते ही महिला डॉक्टर बेहोश, ICU में भर्ती
- Posted on August 22, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 391 Views
-uuZLFU7NI7.jpg)
Ranchi: राजधानी के रिम्स में एक महिला डॉक्टर चाय पीते ही बेहोश हो गई. डॉक्टर को फौरन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर अब उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि कई डॉक्टरों ने कैंटीन से चाय मंगवाई थी. सबसे पहले डॉक्टर अरुणा ने चाय पी, जिसके बाद वह अचानक बेहोश हो गईं. डॉक्टर अरुणा पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. उन्होंने 2023 में एमबीबीएस पूरा किया था और वर्तमान में गायनोकॉलजी विभाग में कार्यरत हैं.
वहीं रिम्स के पीआरओ डॉ रविरंजन ने बताया कि गायनी विभाग की पीजी डॉक्टर की रात ड्यूटी थी. रात 12 बजे के करीब पीजी महिला डॉक्टर ने कैंटीन में चाय पी थी. इसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर हेड डॉ प्रदीप भट्टाचार्य की देखरेख में पीजी डॉक्टर का इलाज हो रहा है. उन्होंने बताया कि चाय पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुई महिला पीजी डॉक्टर मामले को लेकर रिम्स प्रबंधन पूरी तरह गंभीर है और मामले की जांच कराई जाएगी.
Write a Response