उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और 400 के पार पहुंच चुके खतरनाक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. रात 9:25 बजे अंपायरों की ओर से आधिकारिक घोषणा होते ही स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों की उम्मीदें टूट गईं.
कोहरे में दफन हुई फैंस की उम्मीदें
मैच का निर्धारित समय शाम 7:30 बजे था, लेकिन जीरो विजिबिलिटी और खराब मौसम के चलते खेल शुरू ही नहीं हो सका. स्टेडियम में मौजूद दर्शक घंटों तक इंतजार करते रहे, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते चले गए. आखिरकार अंपायरों ने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया. यह सिर्फ एक मैच का रद्द होना नहीं था, बल्कि उन हजारों फैंस के सपनों का टूटना था, जो इस मुकाबले के लिए दूर-दराज से लखनऊ पहुंचे थे.
गेहूं की बोरियां बेच जुटाए थे टिकट के पैसे
स्टेडियम के बाहर फैंस की मायूसी किसी बड़े नुकसान जैसी नजर आई. एएनआई से बातचीत में एक फैन की कहानी ने सबको भावुक कर दिया. उसने बताया कि वह गेहूं की तीन बोरियां बेचकर टिकट के पैसे जुटा पाया था और अपनी पसंदीदा टीम को खेलते देखने आया था. उसके लिए सिर्फ टिकट का रिफंड काफी नहीं था, क्योंकि वह लाइव मैच देखने का सपना लेकर आया था. कई दर्शक घंटों का सफर तय कर पहुंचे थे और मैच रद्द होने से उन्हें गहरा भावनात्मक झटका लगा.
अब अहमदाबाद में होगा सीरीज का फैसला
इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था, ऐसे में मैच को रद्द घोषित किया गया. फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. अब दोनों टीमें अहमदाबाद रवाना होंगी, जहां 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, लखनऊ से खाली हाथ लौटे फैंस के लिए अब टीवी स्क्रीन पर ही सीरीज के निर्णायक मुकाबले का रोमांच देखना ही एकमात्र विकल्प बचा है.



