Ranchi :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थोड़ी देर में रांची के संत फ्रांसिस स्कूल की बूथ नंबर 290 में वोट देंगे. इस स्कूल में 286 से 293 नंबर तक बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग शुरू होने के बाद बूथ नंबर 293 का ईवीएम खराब हो गया. वोट देने पहुंचे मतदाताओं में इससे काफी नाराजगी नजर आई. उन्होंने कहा कि हर बार इस बूथ में ऐसा ही होता है.
झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण के तहत राज्य के 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 1.37 करोड़ वोटर्स अपना विधायक चुनने के लिए आज मतदान कर रहे हैं. इसमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है. 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 63,601 है. जबकि, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है. वहीं 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है.
683 प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद
पहले चरण में जिन 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें से 17 सीट सामान्य, 20 अनुसूजित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इन 43 सीटों से 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर के हैं. चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्र में स्थित हैं. 50 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं. 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा महिलाओं के हाथों में है, जबकि, 23 बूथों की जिम्मेदारी युवा और 24 बूथों का जिम्मा दिव्यांग लोग संभाल रहे हैं.



-5Gcf46XxSl.jpg)
-v7N3Vuf1D5.jpg)