पलामू के मनातू में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, एक घायल
- Posted on September 4, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 231 Views
-3YsJY63j5V.jpg)
Palamu: पलामू के मनातू में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गये, वहीं एक जवान घायल है. यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस की टीम मनातू के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी. इसी दौरान उनका सामना टीएसपीसी के नक्सली दस्ते से हो गया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस के जवान सुनील राम और संतन मेहता शहीद हो गये, जबकि रोहित कुमार घायल हैं. सुनील राम हैदरनगर के परता गांव और संतन मेहता हैदरनगर के सेवा बारेवा गांव के रहने वाले थे. इस दुखद घटना की खबर सुनते ही दोनों शहीदों के गांवों में मातम पसर गया है. उनके परिजन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) पहुंच गए हैं, जबकि घायल जवान रोहित कुमार का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है.
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
मनातू थाना क्षेत्र के केदल इलाके में बुधवार रात करीब 12:30 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों के मुताबिक, टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू और उसके दस्ते की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. जैसे ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
चलाया जा रहा सर्च अभियान
पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और इलाके की घेराबंदी की गई है. सुरक्षाबलों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली दल जंगल की ओर भाग निकला और उनकी तलाश जारी है. नक्सलियों के हमले के बाद पलामू और आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. सुरक्षाबल नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं.
Write a Response