शिक्षा और निबंधन विभाग अब मुख्यमंत्री के पास
- Posted on August 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 445 Views
-iz2JDcOPPf.jpg)
Ranchi: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद उनके विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिए गये हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म से लौटते ही इस संबंध में राज्यपाल के आदेश के बाद यह अधिसूचना जारी कर दी गई है. हेमंत सोरेन के पास जो विभाग पहले से हैं वो यथावत रहेंगे. इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग भी उन्हें मिला है.
Write a Response