कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी आजकल कुत्तों को लेकर काफी चर्चा में हैं. लोकसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वो संसद कैंपस में कुत्ता लेकर पहुंच गईं और आज सवाल पूछने पर भौं-भौं करने लगीं. बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेणुका चौधरी को भौं-भौं करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर रेणुका चौधरी के भौं-भौं पर जमकर मीम्स बन रहे हैं और यूजर खूब मजे ले रहे हैं. दरअसल रेणुका चौधरी बुधवार को संसद पहुंची, जहां पत्रकारों ने उनसे संसद भवन में कुत्ता लाने के लिए विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने संबंधी खबरों पर सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने भौं-भौं कहा और आगे बढ़ गईं.
मुंहतोड़ जवाब दूंगी
पत्रकारों ने जब रेणुका चौधरी से पूछा कि आपके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जा रहा है. इस पर क्या कहना चाहेंगी आप? तब रेणुका चौधरी ने कहा, जब आयेगा तब देखा जाएगा. ऐसी क्या परेशानी है. जब आयेगा, तब मुंहतोड़ जवाब दूंगी. इतना कहकर वे संसद भवन के अंदर चली गईं.
क्या है मामला?
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन रेणुका चौधरी एक कुत्ता लेकर संसद भवन परिसर पहुंच गई थी. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है. यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर. रेणुका के इस बयान की बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी.
कुत्ता ही आज बहस का मुद्दा है?
मंगलवार को जब राहुल गांधी सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आए तो उनसे रेणुका चौधरी के कुत्ता लाने की घटना पर सवाल पूछा गया. जवाब में राहुल गांधी ने चुटीले अंदाज में सवाल कर दिया. कहा, ‘क्या आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है? बेचारे कुत्ते ने क्या किया है?

