देश के आकांक्षी जिलों का टॉपर बना चतरा, नीति आयोग से मिलेगा 10 करोड़ ईनाम
- Posted on June 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 738 Views
-GENG0iJcmT.jpg) 
                                Ranchi: आकांक्षी जिला कार्यक्रम में झारखंड के चतरा जिले में देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है. नीति आयोग की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में मार्च 2025 की डेल्टा रैंकिंग के अनुसार चतरा जिला ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए देश के 112 आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों, नवाचारों तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से यह उपलब्धि हासिल हो सका है.
हेल्थ, कृषि, शिक्षा के क्षेत्र में हुई सराहना
नीति आयोग ने शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से यह जानकारी साझा की, जिसमें चतरा जिले की बहुआयामी प्रगति विशेषकर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन तथा बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सराहा गया. उल्लेखनीय है कि शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले को नीति आयोग द्वारा 10 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसका उद्देश्य जिला स्तर पर विकासात्मक पहलों को और अधिक गति देना है.
डीसी ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर उपायुक्त कीर्ति श्री ने जिले की पूरी प्रशासनिक टीम, विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गर्व का विषय है और हम सभी मिलकर इसे बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.यह सफलता आकांक्षी जिला कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में चतरा जिले की मजबूत पहल और सतत प्रयास का प्रमाण है. इसके अलावा गढ़वा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परफॉमेंस के लिए भी चुना गया है.
 
                   
            
          
                                                                                                         
                             
                            
Write a Response