IPL: अबू धाबी के एतिहाद एरिना स्टेडियम में IPL 2026 का मिनी ऑक्शन शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सबकी नजरें थी, और वे महंगे भी बिके. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे ग्रीन IPL में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच जमकर बिडिंग वॉर हुई, लेकिन अंत में जीत KKR की हुई.
कैमरून ग्रीन का IPL करियर
26 साल के ग्रीन ने IPL में 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 29 मैचों में 707 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं. ग्रीन पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. IPL 2025 में चोट के कारण वे खेल नहीं पाए थे.
25.20 करोड़ की कीमत के बावजूद मिलेंगे 18 करोड़
हालांकि कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा गया, लेकिन उन्हें नियमों के अनुसार 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. बाकी 7.20 करोड़ रुपये BCCI वेलफेयर फंड में जाएंगे, क्योंकि IPL में किसी भी विदेशी खिलाड़ी की हाइएस्ट सैलरी 18 करोड़ रुपये तय है.



