दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बिहार में शाम 4 बजे ब्लास्ट की चेतावनी
- Posted on September 12, 2025
- देश
- By Bawal News
- 270 Views
-S5cRlehgPy.jpg)
इंटरनेट पर मिली धमकियों ने शुक्रवार को भारत के तीन राज्यों का सुकून छीन लिया है. पहले राजधानी दिल्ली के हाईकोर्ट को बम की धमकी से लोगों के होश उड़ गये. यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि बॉम्बे हाईकोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिल गई. उधर चुनावी राज्य बिहार में भी शाम 4 बजे से सीरियल ब्लास्ट की धमकी से लोग दहशत में हैं. दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है, वहीं बिहार में ब्लास्ट की धमकी पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है.
कोर्ट रूम में 3 बम होने की धमकी
दिल्ली हाईकोर्ट को भेजे ईमेल में कोर्ट रूम में 3 बम रखे होने की धमकी देकर दोपहर 2 बजे तक कोर्ट कैंपस खाली करने को कहा गया. धमकी के बाद कोर्ट खाली कराया गया. बम स्क्वॉड ने पूरे कोर्ट कैंपस की तलाशी ली, लेकिन बम की धमकी झूठी निकली. दिल्ली पुलिस को लिखे गए ईमेल में कहा गया है, "उदाहरण के तौर पर शुक्रवार को आपके दिल्ली हाईकोर्ट में धमाका पिछले झांसों का संदेह दूर कर देगा, दोपहर के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा." दावा किया गया कि तीन बम प्लांट किए गए हैं.
बॉम्बे हाईकोर्ट में भी कुछ नहीं मिला
दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला. बॉम्बे हाईकोर्ट में भी बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी. धमकी मिलते ही फौरन एहतियातन कोर्ट की सभी सुनवाई स्थगित कर दी गईं और कोर्ट कैंपस को खाली कराना शुरू कर दिया गया. फिलहाल किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.
बिहार में शाम 4 बजे से ब्लास्ट की धमकी
इससे पहले पाकिस्तानी एक्स हैंडल से बिहार में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है. हैंडल ने लिखा है कि 12 सितंबर 2025 की शाम चार बजे बम विस्फोट करेंगे, यदि रोक सको तो रोक कर दिखाओ. पाकिस्तानी एक्स हैंडल से धमकी भरे भेजे गए संदेश के बाद पुलिस मुख्यालय सतर्क हो गया है. अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था पंकज दराद ने सभी जिलों के एसपी,एसएसपी को सतर्क करते हुए सभी सुरक्षात्मक कदम उठाने को कहा है. एडीजी ने निर्देश दिया है बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ते को अलर्ट रखें. भीड़भाड़ वाले इलाके और धार्मिक स्थलों की कड़ी निगरानी कराएं. संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पर फौरन कार्रवाई करें. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,मॉलों के आसपास की भी सुरक्षा निगरानी कराएं. एडीजी ने आम नागरिकों को भी सतर्क रहने और पुलिस की मदद करने की अपील की है.
Write a Response