झारखंड के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर OBC, SC, ST वर्ग के छात्रों को, जो कॉलेज फीस, हॉस्टल खर्च और किताबों के लिए परेशान हैं. झारखंड में गरीब, वंचित और जरूरतमंद छात्रों को वर्षों से छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है. इसी को लेकर राज्य सरकार पर छात्रों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) आज राजधानी रांची में राज्य सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई. यह शव यात्रा जिला स्कूल से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंची. जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं की तरफ से जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन पर छात्रों की अनदेखी का आरोप लगाया गया.
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी समेत गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति जानबूझकर रोक रखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों के भविष्य के लिए आवंटित छात्रवृत्ति की राशि को अन्य विकास योजनाओं में खर्च किया जा रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जनता युवा मोर्चा की तरफ से राज्य सरकार से जल्द से जल्द युवाओं की छात्रवृत्ति जारी करने की मांग की गई.
मंत्री चमरा लिंडा ने केंद्र सरकार पर लगाया था आरोप
विधानसभा सत्र के दौरान जब संबंधित मंत्री चमरा लिंडा से छात्रवृत्ति को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की तरफ से पैसा जारी नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही मंत्री चमरा लिंडा ने कहा था कि वो दिल्ली जाकर इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे. अगर केंद्र सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलेगा को राज्य सरकार की तरफ से अन्य विकल्पों पर विचार किया जायेगा.



