बंद कमरे में NDA ने बनाई घाटशिला उपचुनाव की रणनीति, अब जयराम पर टिकी नजरें
- Posted on October 7, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 418 Views
-jhFKkv74Ig.jpg)
Ranchi: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही एनडीए ने तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी इस सीट से चुनाव लड़ती रही है. इस बार भी कैंडिडेट बीजेपी का होगा, लेकिन बीजेपी कैंडिडेट को जीत दिलाने के लिए पूरा एनडीए कुनबा चुनाव के मैदान में पसीना बहाएगा. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में एनडीए की बैठक बुलाई गई. बंद कमरे में हुई बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, आजसू चीफ सुदेश महतो, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत कई नेता मौजूद थे. बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति बनी. साथ ही जयराम महतो और जेएलकेएम की भूमिका पर भी चर्चा हुई. अगर जयराम की पार्टी उपचुनाव लड़ती है तो इसका नुकसान बीजेपी को हो सकता है. सभी विषयों पर मंथन करते हुए बीजेपी ने प्रारंभिक रणनीति तैयार कर ली है.
केंद्रीय चुनाव समिति करेगी उम्मीदवार के नाम की घोषणा
बैठक के बाद एनडीए नेताओं ने घाटशिला सीट को हर हाल में जीतने का दावा करते हुए एकजुटता दिखाई. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार के करीब 1 वर्ष होने को हैं, ऐसे में घाटशिला की जनता के बीच सरकार के कामकाज और राज्य की स्थिति परिस्थिति से वाकिफ कराते हुए एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगा जाएगा. प्रत्याशी के सवाल पर बाबूलाल ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवार तय होगा. फिर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगेगी और उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा.
एनडीए सद्स्यों ने किया जीत का दावा
सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के चाल और चरित्र को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे जो जनता से वादा किए गए थे, वह कितना पूरा हुआ इसका आकलन वहां की जनता करेगी. वहीं खीरु महतो ने कहा कि एनडीए की बैठक घाटशिला में भी होगी वहां सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस चुनाव में जाएंगे. बीरेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए एकजुट है और पूरी रणनीति के साथ हम चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं.
Write a Response