Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर हमला किया है. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड पुलिस सेवा के अफसरों की आईपीएस में प्रोन्नति के लिये आयोजित यूपीएससी की बैठक इसलिये रद्द हो गई क्योंकि रिटायरमेंट के बाद भी अवैध एवं गैरकानूनी रूप से डीजीपी के पद पर काम कर रहे अनुराग गुप्ता को उस बैठक में शामिल रखने से यूपीएससी से मना कर दिया.
बाबूलाल ने कहा कि इस वजह से राज्य के जिन योग्य पुलिस अफसरों को तत्काल आईपीएस बनने का अवसर मिलता वो अनिश्चित काल के लिये टल गया है. कहा कि, जबकि ऐसे प्रोन्नति पाने वाले अफसरों के लिये उनके करियर में यह तरक्की एक-एक दिन के लिये महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निजी स्वार्थ पूर्ति, भ्रष्टाचार एवं गलत कार्यों के लिए गलत और गैर कानूनी काम करके तुरंत आईपीएस में प्रोन्नति पाने के योग्य झारखंड के होनहार पुलिस अधिकारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करे और कानून के मुताबिक काम करे.





