Jharkhand:
झारखंड सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. अविनाश कुमार वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा वे मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अविनाश कुमार को उनके वर्तमान पदों से स्थानांतरित करते हुए मुख्य सचिव, झारखंड के पद पर अगले आदेश तक नियुक्त और पदस्थापित किया गया है. साथ ही वे अपने पूर्ववर्ती दायित्वों जैसे—झारखंड ऊर्जा विकास निगम और झारखंड बिजली वितरण निगम में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर भी कार्यरत रहेंगे.
अजय कुमार सिंह को मिला विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
इसी क्रम में, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची में कार्यरत अजय कुमार सिंह को विकास आयुक्त, झारखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वे यह दायित्व अगले आदेश तक अपने वर्तमान कार्यों के साथ निभाएंगे. इस प्रशासनिक बदलाव को राज्य सरकार की कार्यक्षमता बढ़ाने और विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.



