Ranchi: राजधानी रांची स्थित श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में अनंत श्री अग्र मलूक पीठाधीश्वर परम पूज्य डॉ. राजेंद्र देवाचार्य जी महाराज का पावन आगमन हुआ. उनके स्वागत में मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला.
मंदिर पहुंचने पर महाराज श्री ने सबसे पहले ठाकुर श्री सीताराम जी का विधिवत दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने तपोवन मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली और कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.
इस अवसर पर तपोवन से जुड़े बड़ी संख्या में राम भक्तों और श्रद्धालुओं को महाराज श्री के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. महाराज ने भक्तों को प्रसाद प्रदान कर आशीर्वाद दिया, जिससे श्रद्धालु हर्षित और भाव-विभोर नजर आए.
तपोवन मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण ने बताया कि जिस मूल पीठ पर वर्तमान में डॉ. राजेंद्र देवाचार्य जी महाराज विराजमान हैं, वही तपोवन परंपरा की मूल पीठ और गुरु स्थान है. उन्होंने कहा कि इस पीठ का तपोवन मंदिर से ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संबंध रहा है.
महंत ओम प्रकाश शरण ने यह भी कहा कि महाराज श्री का आगमन मंदिर परिवार और श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष और गौरवपूर्ण क्षण है. पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा. श्रद्धालुओं ने बताया कि महाराज के दर्शन से उन्हें आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई.

