Ranchi : राजधानी रांची में हत्याओं का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. बुधवार को बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद गुरुवार को अपराधियों ने एक व्यवसायी की हत्या कर दी. अपराधियों ने पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास स्थित जूता दुकानदार की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद गुस्साये लोग आज सड़क जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक के सभी दुकानों को भी बंद करा दिया. लोग घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
गौरतलब है कि पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने विशाल फुटवेयर के मालिक भूपल साहू की बेरहमी से गला काट दी थी. बताया जाता है कि भूपल दुकान में मौजूद थे, तभी एक अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचा. 4 मिनट तक दुकान में रहने के बाद अपराधी ने भूपल का गला काट दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के समय दुकान में कोई नहीं था. दुकान से खून बहकर बाहर निकला, तब लोगों को घटना के बारे में पता चला. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने भूपल साहू को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी.




