रामगढ़ DC को ACB का समन, शराब घोटाला मामले में होगी पूछताछ
- Posted on November 17, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 31 Views
Ramgarh: झारखंड में सामने आए चर्चित शराब घोटाला मामले की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अब तत्कालीन उत्पाद आयुक्त एवं रामगढ़ जिले के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज को पूछताछ के लिए तलब किया है. ACB ने उन्हें सोमवार को उपस्थित होने संबंधी नोटिस जारी किया है. इससे पहले इस मामले में ACB IAS अधिकारी मुकेश कुमार और मनोज कुमार से पूछताछ कर चुकी है.
13 आरोपितों पर दर्ज FIR, विनय चौबे मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि एसीबी ने इस घोटाले में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे सहित 13 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की थी. इस केस में पहली गिरफ्तारी भी वरिष्ठ IAS विनय चौबे की ही हुई थी. ACB की FIR के अनुसार, दो प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा दी गई फर्जी बैंक गारंटी की अधिकारियों ने उचित जांच नहीं की, जिसके कारण 38.44 करोड़ रुपये का शराब घोटाला संभव हुआ.
फर्जी बैंक गारंटी की पुष्टि
बैंक गारंटी की जांच के दौरान संबंधित बैंक के प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि उक्त गारंटी न तो बैंक की ओर से जारी की गई थी और न ही दस्तावेज पर प्रयुक्त लेटरहेड या हस्ताक्षर बैंक के थे. इसके बावजूद इन प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं की गई.
कंपनियों पर भारी देनदारी
नियम के अनुसार रिकवरी न होने पर सामने आया कि मेसर्स विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पर मार्च 2025 तक 12 करोड़ 98 लाख 18 हजार 405 रुपये की देनदारी है. मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर मार्च 2025 तक 25 करोड़ 46 लाख 66 हजार 313 रुपये की देनदारी बनती है.
Write a Response