Ranchi:
बुधवार को सुबह के 8 बजे रांची की एक लड़की सिरमटोली फ्लाईओवर से अगवा कर ली गई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण महज 2 घंटे के अंदर लड़की सकुशल बरामद कर ली गई. सुबह 8 बजे के करीब करबला चौक के रहने वाले फल कारोबारी आफताब आलम की बेटी टोटो में सवार होकर बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी. इसी दौरान सिरमटोली फ्लाईओवर के पास एक कार में सवार कुछ नकाबपोश अपराधियों ने टोटो को टक्कर मारी, फिर छात्रा को हथियार के बल जबरन कार में बैठाया और हजारीबाग की ओर भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रांची-हजारीबाग रोड पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी. अपराधियों को जब लगा कि लड़की को लेकर अब ज्यादा दूर नहीं भाग सकते तो उन्होंने उसे कुज्जू में छोड़कर फरार हो गये. रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने कुज्जू ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी वारदात के बारे में बताया.
अपहृत छात्रा को लेकर भाग रहे अपराधियों के काले रंग की आई20 कार (जेएच01एफयू-6874) तेजी से मांडू की ओर जाने लगा. जैसे ही आई20 कार मांडू के समीप पहुंची, अपराधियों ने देखा कि मांडू पुलिस चेक नाका लगाकर तलाशी ले रही है. पुलिस को देखकर अपराधी कार को पीछे मोड़कर कुज्जू की ओर जाने ही लगे. यह देख मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. पुलिस को देखकर अपराधियों ने अपनी कार की स्पीड और बढ़ा दी. अपराधियों को रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी और उनकी कार में टक्कर भी मारा, लेकिन अपराधी नहीं रुके.
अपराधियों का पीछा करने के दौरान पुलिस ने गाड़ी की पिछली सीट पर बच्ची को बंधक बने देखा. उसे कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए पुलिस ने अपराधियों पर फायरिंग नहीं की. वहीं पुलिस को लगातार अपने पीछे आता देख अपराधियों ने उसे कुज्जू में एक बैंक के सामने लड़की को उतारा और फरार हो गये. पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही है. वहीं बच्ची के लौटने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस को धन्यवाद दिया है.





