Ranchi:
सोशल मीडिया पर आज एक रील वायरल हो रही है, जिसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सर्विलांस वैन से सड़क पर एक लड़की उतरती है. फिर गाड़ी के सामने खड़े होकर फूहड़ भोजपूरी गाने पर डांस करती है. वैन के RTO कोड से यह क्लीयर है कि यह वैन धनबाद का है. सरकारी वैन का इस्तेमाल कर बनाए गये इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़की पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के नजर में जैसे ही यह वीडियो आई उन्होंने धनबाद डीसी और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया.
मंत्री दीपक बिरुआ ने पोस्ट कर कहा, आज रक्षाबंधन है, मेरा सभी बहनों से नम्र निवेदन है कि नृत्य के लिए उचित मंच का उपयोग करें. ऐसे प्रदर्शन से समाज में गलत संदेश जाता है. धनबाद डीसी उक्त वीडियो की जांच करें और महिला महोदया को परिवहन नियमों की जानकारी दें तथा इस्तेमाल किए गए वाहन की जांच कर नियमों के तहत कार्यवाही करें.
वीडियो किस जगह पर बनाई गई है और वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है इसकी पहचान अभी नहीं हुई है. फिलहाल परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन लड़की और वैन का पता लगाने में जुटी है.




