Ranchi: झारखंड के प्रसिद्ध देवघर और इटखोरी महोत्सव समेत 13 मेलों को राजकीय महोत्सव घोषित किया गया है. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवकार्य विभाग के ओर से इस संबंध में लाये गये प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसमें यह भी शर्त रखी गई है कि किसी भी जिले में एक से अधिक राजकीय मेला या महोत्सव आयोजित नहीं किया जाएगा. अगर बहुत जरूरत हुई तो कैबिनेट की मंजूरी के बाद किसी जिले में एक से अधिक राजकीय महोत्सव का आयोजन किया जा सकता है.
ये मेला/महोत्सव किये गये राजकीय महोत्सव घोषित
1. इटखोली महोत्सव, चतरा
2. बैद्यनाथ महोत्सव, देवघर
3. बासुकीनाथ महोत्सव, बासुकीनाथ
4. माघी मेला, राजमहल
5. हिजला मेला, दुमका
6. छऊ महोत्सव, सरायकेला
7. मुडमा मेला, मांडर
8. लुगुबुरू महोत्सव, बोकारो
9. गणतंत्र मेला, गोड्डा
10. आदिवासी महाकुंभ विकास मेला, पलामू
11. वंशीधर महोत्सव, गढ़वा
12. सिरा-सीता मेला, गुमला
13. रामरेखा महोत्सव, सिमडेगा



